साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) अक्सर मंदिरों में भगवान के दर्शन करते नजर आते हैं. हाल में ही एक्टर गणतपि बप्पा के दर्शन के लिए मुबंई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच गए, जहां उन्होंने बप्पा दर्शन किए और पूजा-अर्चना भी की. दर्शन करने पहुंचे रामचरण काले रंग के कुर्ता और गमछा में नजर आएं. इस दौरान उन्होंने पावं में चप्पल या जूता भी नहीं पहन रखा था. एक्टर के इस संस्कार भरे स्वभाव को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ की हैं.
मंदिर के अंदर पहुंचे राम चरण बप्पा को फूल का माला अर्पण करते देखा गया. इस दौरान मंदिर के पूजारी ने उन्हें बप्पा पर चढ़ा गमछा भी आर्शिवाद के तौर पर दिया. एक्टर के मंदिर पहुंचने और निकलते वक्त फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली. फैंस उनकी झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार दिखें. भीड़ ने उन्हें चारो ओर से घेर लिया था. ऐसे में उनके सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बड़ी मुश्किल से वहां से निकाला. एक्टर का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायररल हो रहा है.
ये भी देखिए: 'Swades' एक्ट्रेस Gayatri Joshi का इटली में हुआ भयानक कार एक्सीडेंट, देखिए हादसे का लाइव वीडियो