Ram Charan Visits Tirupati Temple With Wife Upasana, Daughter Klin Kaara On Birthday : साउथ सुपर स्टार राम चरण आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं . इस खास मौके पर एक्टर ने अपने दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन से की. राम चरण सुबह-सुबर उपासना कामिनेनी और बेटी क्लिन कारा कोनिडेला के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना की. यहां से एक्टर का परिवार संग वीडियो सामने आया है.
इस दौरान राम चरण साउथ इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ वेस्टी कैरी की. वहीं उनकी पत्नी पिंक साड़ी पहने नजर आईं. वीडियो में राम चरण की पत्नी उपासना बेबी कोनिडेला को गोद में लिए मंदिर की ओर जाते दिखी. इस दौरान उपासना ने भीड़ और मीडिया को देखकर बेटी का चेहरा अपने आंचल से ढक लिया.
अपने बर्थडे से पहले एक्टर ने अपनी नई फिल्म 'RC 17' का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राम चरण ने बताया था कि उनकी इस फिल्म को 'पु्ष्पा 2' फेम डायरेक्टर सुकुमार डायरेक्ट करेंगे. राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर सुकुमार संग तस्वीर शेयर अपने कॉलोब्रेशन का ऐलान किया था. इससे पहले राम चरण और सुकुमार ने फिल्म 'रंगास्थलम' में काम किया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
इसके अलावा रामचरण के बर्थडे पर यानी 27 मार्च को एक्टर की अपकमिंग फिल्म आरसी 16 का टाइटल भी अनाउंस हो सकता है. बताते चले किं आरसी 16 फिल्म में राम चरण के अपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आ सकती हैं. लंबे समय से दोनों के एक साथ फिल्म ने नजर आने की खबरें चल रही हैं. हालही में फिल्म की पूजा सेरेमनी हुई थी. जहां से राम चरण और जान्हवी की एक साथ कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे.
ये भी देखें : Sunil Grover ने Kapil Sharma से 7 साल पहले हुए लड़ाई पर तोड़ी चु्प्पी, 'सोचा कुछ पब्लिसिटी स्टंट हो जाए'