Ram Charan responds Hollywood debut: साउथ सुपरस्टार राम चरण श्रीनगर में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने हॉलीवुड से ऑफर मिलने का इशारा किया. राम चरण ने इस बताया कि वह भविष्य में किस तरह की फिल्में करना चाहते हैं. उन्होंने भारत की मजबूत संस्कृति पर फिल्में करने की बात कही. राम चरण ने कहा कि 'उन्हें नहीं लगता कि वो अपनी फिल्मों के लिए कहीं और यात्रा करना चाहते हैं, जब तक कि निर्माता या निर्देशक हॉलीवुड से न हों.
जी20 शिखर सम्मेलन में बात करते हुए राम चरण ने कहा कि 'मैं भारत को और ज्यादा एक्सप्लोर करना चाहता हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी फिल्मों के लिए कहीं और यात्रा करना चाहूंगा, जब तक कि निर्माता या निर्देशक हॉलीवुड से न हों. मैं अपनी संस्कृति से जुड़ा रहना चाहता हूं. मैं आपको शिक्षित करना चाहता हूं कि हमारी भारतीय भावनाएं इतनी मजबूत हैं. हमारी संस्कृति इतनी मजबूत है. हमारी कहानियों में बहुत गरिमा है.'
इस इवेंट में, राम चरण ने बचपन से ही कश्मीर के प्रति अपने लगाव के बारे में भी बात की. वर्कफ्रंट की बात करें को एक्टर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं.
ये भी देखें : Parineeti Chopra ने अपनी सगाई के पलों की तुलना Priyanka Chopra-Nick Jonas की शादी से की