साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) ऑस्कर एकेडमी के एक्टर्स ब्रांड के सबसे नए सदस्य बन गए हैं. गुरुवार को इसकी घोषणा एकेडमी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है. हाल में ही इस लिस्ट में इससे पहले जूनियर एनटीआर को शामिल किया गया था. 'आरआरआर' के दोनों स्टार्स का ऑस्कर एकेडमी का हिस्सा बनने का जश्न पूरा देश मना रहा है. लिस्ट में शामिल हुए एक्टर्स के नाम- लशाना लिंच, राम चरण, विक्की क्रिप्स, लुईस कू टिन-लोक, केके पामर, चांग चेन, सकुरा एंडो और रॉबर्ट डेवी है.
ऑस्कर एकेडमी ने नई एक्टर्स शाखा सूची की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में राम चरण और दूसरे चुने गए एक्टर्स की छोटी क्लिप शेयर की गई. क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अपने सूक्ष्म चित्रण और प्रामाणिकता के प्रति समर्पण के माध्यम से, ये एक्टर्स हमें ऐसे चरित्र उपहार में देते हैं जो हमारे दिल और दिमाग पर अमिट छाप छोड़ते हैं. उनकी कला शैली में महारत सामान्य क्षणों को असाधारण सिनेमाई अनुभवों में बदल देती है, जिससे मानवीय भावनाओं की गहराई और जटिलता के प्रति हमारी सराहना समृद्ध होती है.'
आपको बता दें कि इस साल मार्च में राम चरण और जूनियर एनटीआर की तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' का ट्रैक 'नाटू नाटू' सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय फिल्म गीत बन गया है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो राम चरण इस समय वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी में शामिल होने के लिए इटली के टस्कनी में हैं. फिल्मों की बात करें तो वह अगली बार 'गेम चेंजर' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. इसके बाद, राम चरण निर्देशक बुची बाबू सना के साथ अपनी आगामी अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
ये भी देखिए: Koffee with Karan 8: Sunny Deol-Bobby Deol ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर तोड़ी चुप्पी, कही दी ये बड़ी बात