साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं. हाल ही में उपासना की गोद भराई की रस्म पूरी की गई है. समुंदर के किनारे स्थित एक रिसॉर्ट में गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया. इस फंक्शन में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए. उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर गोद भराई के फंक्शन का एक वीडियो शेयर किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो शेयर कर उपासना ने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी के प्यार के लिए बहुत आभारी हूं. बेस्ट गोद भराई के लिए मेरी प्यारी बहनों अनुष्पाला और सिंदूरी रेड्डी को धन्यवाद.' गोद भराई के फंक्शन के दौरान सफेद राम चरण सफेद शर्ट और पैंट में दिखें. जबकि उपासना सफेद ड्रेस में ट्विनिंग कर रही थी. बताया जा रहा है कि गोद भराई की रस्म दुबई में पूरी की गई है.
ये भी देखिए: Akanksha Dubey के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर वकील ने उठाए सवाल, बोलें- 'पेट में भूरे रंग का पदार्थ क्या है?'