बॉलीवुड स्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. हाल ही में, राम चरण ने अपनी अपकमिंग पॉलिटिक थ्रिलर से ब्रेक लिया और अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला और खूबसूरत बेटी क्लिन कारा के साथ थाईलैंड के वेकेशन पर हैं.
अब, उपासना ने अपने एक्स अकाउंट पर थाईलैंड में एक हाथी रेस्क्यू कैंप से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर की खास बात यह की इसमें उनकी बेटी का चेहरा साफ नजर आ रहा है या यूं कहें कि उपासना ने फैंस को अपनी बेटी का चेहरा दिखा दिया है. रविवार उपासना ने अपने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय अनुभव के लिए धन्यवाद, मिस्टर सी/नाना हाथी रेस्क्यू कैम्प से बहुत कुछ सीखा.'
तस्वीर में देखा जा सकता है की क्लिन कारा उपासना की गोद में वहीं राम हाथ में पाइप थामे हाथी के बच्चे पर पानी की बौछार करते नजर आ रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो, राम अपने पॉलिटिकल ड्रामा 'गेम चेंजर' के लिए तैयारी कर रहे हैं. जिसमें कियारा आडवाणी, एस जे सूर्या, नासर, जयराम, समुथिरकानी और अन्य भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें : 'Yeh Rishta Kya Kehlata Hai' में फ़ेम Niyati Joshi ने बताया कैसा था शहजादा धामी का सेट पर एटीट्यूड