हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और राम चरण (Ram Charan) को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में एक साथ एक मंच पर देखा गया. जहां से दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. यहां राम चरण ने अपनी फिल्म 'RRR' के बारे में खुल कर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे डस्ट एलर्जी के बावजूद उन्होंने शुरुआती सीन को शूट किया.
समिट के दौरान जब राम चरण से 'RRR' के ओपनिंग सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अक्षय आमतौर पर 40 दिनों में एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं और आरआरआर के शुरुआती सीन के लिए इतना ही समय लगा. उन्होंने आगे कहा कि, 'हमने लगभग 3000 से 4000 लोगों के साथ 35 दिनों तक सीन शूट किया.'
'मुझे बचपन से धूल से एलर्जी है, यहां तक कि मेरी साइनस की सर्जरी भी हुई थी. लेकिन मेरा नसीब देखिए, मुझे 35 दिन धूल में काम करना पड़ा.' अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, उसे 42 दिनों में शूट किया गया था.'
दरअसल अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था कि' हमने 42 दिनों में फिल्म पूरी की. समय पर आओ और समय पर चले जाओ, फिर फिल्म समय पर पूरी हो जाती है.'
इसके अलावा समिट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय कुमार और राम चरण 'मोहरा' फिल्म के सुपरहिट गाने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर डांस भी किया. दोनों सुपरस्टार ने अक्षय की फिल्म के गाने पर शानदार डांस मूव्स दिखाए.
ये भी देखें : 'Taare Zameen Par' से लेकर 'I Am Kalam' तक बच्चों पर बनी फ़िल्में, जो सिखाएंगी आपको जीने का तरीका