साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) इन दिनों वह कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. इसी बीच एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बार फिर राम चरण एयरपोर्ट पर नंगे पांव दिखाई दिए. एक्टर पूरे ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं. उनके कंधे पर नजर आ काला गमछा माथे पर लगे लाल तिलक ने सबका ध्यान खींचा.
वहीं एयरपोर्ट पर राम बिना जूते और चप्पल के चल रहे थे. हालांकि उनका यह लुक पहली बार देखने को नहीं मिला है. इससे पहले भी एक्टर को ऑस्कर अवार्ड की विनिंग से पहले ऐसे लुक में देखा जा चुका है. बता दें कि, 'राम चरण हर साल अयप्पा दीक्षा लेते हैं. दक्षिण भारत में एक परंपरा है, जिसे अयप्पा दीक्षा कहा जाता है. यह 41 दिनों तक चलता है, जहां भगवान अयप्पा के भक्त सब कुछ त्याग कर ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं.
इस दौरान भक्तों को 41 दिनों तक काले कपड़े पहनने होते हैं. इसके अलावा न तो कोई मांसाहार खा सकता है और न ही कोई दाढ़ी बना सकता है या बाल कटवा सकता है. इतना ही नहीं, भक्तों को 41 दिनों तक जमीन पर सोना पड़ता है.
ये भी देखें : 'Navya' शो के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे Shaheer Sheikh, खुद का खर्चा उठाने के लिए करना पड़ा था यह काम