Ram Charan becomes father : एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. मंगलवार सुबह उपासना ने बेटी को जन्म दिया. रामचरण और उनकी पत्नी को सोमवार शाम हैदराबाद के एक अस्पताल में देखा गया. अब मंगलवार सुबह-सुबह अस्पताल की तरफ से उनके बच्चे के जन्म की खबर बुलेटिन में शेयर की गई.
राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची और मां दोनों ठीक हैं. परिवार के साथ ही इस खबर को सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. राम चरण और उपासना के फैंस नन्ही बच्ची के आने की खबर सुनकर कपल को बधाई दे रहे हैं.
पिछले साल दिसंबर में, राम चरण और उपासना ने घोषणा की थी कि जल्द ही उनका पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है.
ये भी देखें : Adipurush: T-series के मेकर्स ने मांगी Kathmandu के मेयर से माफी, फिल्म पर लगे प्रतिबंध हटाने का अनुरोध