एक्टर रामचरण (Ram Charan) को फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' के ऑस्कर 2023 में अवॉर्ड जितने के बाद ग्लोबल आइकन के रूप में देखा जा रहा है. अब हाल के इंटरव्यू में उन्होंने अपने आगे की प्लानिंग को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें विराट कोहली की बायोपिक करने का मौका मिलेगा तो वो जरुर करेंगे.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राम चरण से पूछा गया कि वो आने वाले दिनों में किसी तरह की फिल्में करना चाहते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 'वो एक स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करना चाहते हैं.' इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वो विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहेंगे? इस पर राम चरण ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि, 'बिल्कुल, विराट कोहली एक इंस्पिरेशन हैं. अगर मुझे मौका मिला तो जरूर मैं उनकी बायोपिक करुंगा. मैं तो उनके जैसा दिखता भी हूं.'
इस दौरान राम चरण ने ऑस्कर सेरेमनी में 'नाटू-नाटू' पर डांस परफॉर्मेंस नहीं करने पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि, 'वो सेरेमनी में परफॉर्म करना चाहते थे, लेकिन ऑस्कर कमेटी ने उनसे इस चीज के लिए कॉन्टैक्ट नहीं किया. फिर भी वो इस बात से खुश हैं कि उनके गाने पर सेरेमनी में परफॉर्मेंस हुई.'
ये भी देखिए: Amitabh Bachchan ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, दुआओं के लिए फैन्स को कहा धन्यवाद