Yentamma Song release: सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटिड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का नया गाना 'येंतम्मा' (Yentamma) रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. गाने में सलमान और वेंकटेश (Venkatesh) लुंगी में डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं 'येंतम्मा' गाने में साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) भी सलमान के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं.
गाने में सलमान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश के अलावा शहनाज गिल और पलक तिवारी की भी झलक नजर आ रही है. गाने को कंपोज किया है पायल देव ने और इसे गाया है विशाल ददलानी और पायल ने. रफ्तार का रैप इस सॉन्ग में चार चांद लगा रहा है.
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Samantha Ruth ने एक्स पति Naga Chaitanya के शोभिता धुलिपाला संग कथित अफेयर पर किया रिएक्ट? ये है सच