Ram Charan With Daughter: मेगास्टार राम चरण (Ram Charan) की वाइफ उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela) ने शादी के 11 साल बाद 20 जून को बेटी को जन्म दिया है. इस खबर के बाद फैंस समेत दादा चिरंजीवी (Chiranjeevi) और राम चरण की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब कपल की बच्ची के साथ एक झलक सामने आई है. फोटो में उपासना बच्ची को गोदी में लिए हैं. दूसरी फोटो में राम चरण ने बेटी को गोद में लिए नजर आए.
उपासना 19 जून की देर शाम हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल पहुंचीं और 20 जून की सुबह उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म दिया. उनकी एक झलक देखने के लिए कई लोग बेताब थे और अस्पताल के बाहर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं राम चरण ने मीडिया से बात करते हुए फैंस को बहुत सारा प्यार और बधाई देने के लिए धन्यवाद कहा.
हाल ही में समाचार एजेंसी PTI ने अपोलो अस्पताल के बाहर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आप लोगों की भीड़ देख सकते हैं. जहां मेगास्टार चिरंजीवी अपनी न्यू बॉर्न ग्रांड डॉटर से मिलने पहुंचे हैं. राम चरण और उपासना 20 जून की सुबह ही कई सालों बाद पहली बार पेरेंट्स बने हैं.
ये भी देखें: जब Kajol ने Amit Sharma से पूछा- मेरे और Ajay Devgn में कौन है बेहतर एक्टर, डायरेक्टर ये जवाब देकर गए फंस