Ram Mandir: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बेहद खुश नजर आए. उन्होंने इसे भारत में नए युग की शुरुआत भी बताया है. सोमवार यानी 22 दिसंबर को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारतीय फिल्म जगत की हस्तियां शामिल हुई. देश के करोड़ो लोगों की भावना से जुड़ी ये कार्यक्रम उनकी जीत बताई जा रही है. अल्लू अर्जुन इस खास मौके पर शामिल तो नहीं हो पाए, लेकिन उन्होंने इसी खुशी अपने फैंस संग जरुर मनाई.
'यह भारत में एक नए युग की शुरुआत है' -अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा- 'भारत के लिए क्या दिन है! राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं. उनके आगमन से मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे भारत में एक नये युग की शुरुआत हुई हो. मैं सचमुच आने वाले सालों में अयोध्या को दुनिया के सबसे बड़े तीर्थ के रूप में देखना चाहता हूं. जय श्री राम. जय हिन्द.'
प्राण प्रतिष्ठा में फिल्म जगत की कई हस्तियां हुई थी शामिल
इससे पहले राम चरण और चिरंजीवी ने भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर पहुंचे, जहां राम चरण ने कहा कि यह एक लंबा इंतजार रहा है. बस उस जादू को देखें जो हम अभी देख रहे हैं और यहां से देखने जा रहे हैं. मैं यहां आकर बहुत भाग्यशाली हूं. मुझे आशा है कि आप सभी आख़िरकार वह देख रहे हैं जो 500 साल पहले घटित होना चाहिए था.'
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रजनीकांत, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं. रजनीकांत ने कहा कि वह अब हर साल मंदिर आएंगे. महेश बाबू, किच्चा सुदीप, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाने के कारण ऑनलाइन अपनी खुशी जाहिर की.
ये भी देखिए: Ram Mandir: अयोध्या से निराश होकर लौटे 'Ramayan' के राम 'Arun Govil', एक्टर ने बताई ये बड़ी वजह