Ram Mandir Pran Pratishthan: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जहां कई सेलेब्स शामिल हुए. इस बीच जो इस समारोह में शामिल नही हो पाए वो भी प्रभु श्री राम की भक्ति में डूबा नजर आया.
राम मंदिर निर्माण में गुप्त दान देने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ जॉर्डन में फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग में बिजी है.
कार्यक्रम में शामिल भले नही हो पाए, लेकिन अक्षय और टाइगर ने जॉर्डन में जय श्री राम के नारे लगाए और सभी को शुभकामनाए दी.
वहीं दीपिका और रणवीर सिंह अयोध्या नही आ पाए लेकिन दोनों ने मुंबई स्थित घर में दिया जलाकर प्रभु श्री राम का स्वागत किया. वहीं फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस खास मौके पर भंडारा आयोजित किया. एल्विश ने प्रसाद वितरण करते हुए वीडियो शेयर किया और जय श्री राम के नारे लगाए.
वहीं एक्ट्रेस यामी गौतम भी इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाई, लेकिन वीडियो शेयर कर जय श्री राम के नारे लगाए और फैंस को इस शुभ दिन के लिए शुभकामनाएं दी.
22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया. इस मौके पर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन , अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, कैटरीना और विक्की, आयुष्मान खुर्राना, कंगना रनौत, रोहित शेट्टी, सुभाष घई, राजकुमार हिरानी व मधुर भंडारकर जैसे कई फिल्मी सितारे भी नजर आए.
ये भी देखें: Deepika Padukone और Hrithik Roshan स्टारर फिल्म Fighter की इंटिमेट सीन्स पर CBFC ने जताई आपत्ति