अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में कई सितारे शामिल हुए थे, जिनमें से एक थे एक्टर जैकी श्रॉफ. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff ) भी कई सेलेब्स के साथ देर रात मुंबई लौटे, लेकिन खास बात ये थी वह नंगे पांव दिखाई दिए.
दरअसल , जैकी प्राण प्रतिष्ठा में बिना चप्पल के शामिल हुए और वापसी में भगवान राम की मूर्ति लिए नंगे पांव ही मुंबई के एयरपोर्ट पर एक्टर विवेक ओबेरॉय के साथ दिखाई दिए.
जैकी श्रॉफ का ऐसा करना, इस अवसर के आध्यात्मिक महत्व के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और ईमानदार प्रतिबद्धता को दर्शाता है.विवेक ने ही पैपराजी से बात कर उन्हें बताया कि जैकी श्रॉफ बिना चप्पल के कार्यक्रम में शामिल हुए और ऐसे ही वापस लौटे हैं.
दोनों एक्टर अयोध्या के कार्यक्रम में शामिल होने की खुशी जता रहे थे. जैकी श्रॉफ का ये भाव दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी देखें: Saif Ali Khan मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, एक्टर की कोहनी की हुई सर्जरी