Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ.बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस खास कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंची थीं.वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब आसमान से फूलों की बारिश हो रही थी तो इस दौरान कंगना भी खुशी से झूमती नजर आईं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें कंगना जय श्री राम के नारे लगाती हुई दिखाई दे रही हैं.एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
कंगना ही नहीं राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच, बॉलीवुड सेलेब्स की तमाम तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में बॉलीवुड के शोमैन, सुभाष घई को एक सेल्फी क्लिक करते हुए देखा जा सकता है, जबकि रणबीर कपूर-आलिया भट्ट. रोहित शेट्टी, विक्की कौशल-कैटरीना कैफ और आकाश अंबानी सहित शोलका अंबानी को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा में नहीं पहुंचे अक्षय कुमार, आखिर क्या है वजह?