जहां एक ओर भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और सारे देशवासी इस खुशी में डूबे हुए है. इस बीच राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में गहरी छाप छो़ड़ने वाले एक्टर अरुण गोविल, दीपका चिखलिया और सुनील लहरी का एक गाना सामने आया है. जिसका नाम है 'हमारे राम आए हैं'.
खास बात गाने की यह है कि यह गाना आयोध्या में शूट हुआ है.और इस गाने से रामानंद सागर की रामायण की यादे ताजा हो जाती हैं.इस गाने से राम भक्तों की खुशी डबल हो गई है. इस गाने को आवाज सोनू निगम ने दी है.
भगवान राम पर बने इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाना सुनकर फैंस बुलंद आवाज में 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं. सोनू निगम को भी खूब सराहना मिल रही है.
बता दें कि दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल हुए हैं. टीवी जगत के ये सितारे पहले ही राम नगरी अयोध्या पहुंच गए थे. इनके अलावा बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, आलिया भट्ट , अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर , कैटरीना , विक्की कौशल समेत कई सितारे प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या आए हैं और इस भव्य आयोजन में शामिल हुए है. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल , कविता पौडवाल और शंकर महादेवन ने भजन गाकर आयोजन की शुरुआत की.
ये भी देखें: Ram Mandir: Sonu Nigam , Shankar Mahadevan और Anuradha Paudwal के भजनों से शुरु हुआ कार्यक्रम