प्रभु श्रीराम के वापस आयोध्या लौटने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. लोग टीवी पर लाइव प्रभू श्री राम के दर्शन कर रहे थे. वहीं आयोजन स्थल पर मौजूद कई लोगों की आंखे खुशी से तब भर आई जब राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्छा की जा रही थी.
अब सिंगर सोनू निगम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें जब उनसे पूछा जाता है कि आप क्या कहना चाहेंगे इस मौके पर , तब जवाब में सोनू की आंखे भर जाती है.. और कहते है कि अभी कुछ बोलने को है नही... बस ये बहते आंसू बोलने को है.
वहीं अनु मलिक ने कहा कि राम मंदिर को देखकर मेरे आंखों में आंसू आ गई. इस ऐतिहासिक पल के लिए बहुत खुश हूं.
अनु मलिक ने कहा, 'हाल ही में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें मेरे द्वारा रचित भजनों में से एक पसंद है' यह एक खूबसूरत एहसास है और मैं यहां उपस्थित होकर बहुत खुश हूं. जब मैंने पहली बार मंदिर देखा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए.'
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सोनू निगम के भजनों के बाद गायिका अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राम भजन की प्रस्तुति दी.वहीं, इन प्रस्तुतियों के बीच भगवान श्रीराम के प्रति लोगों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है.
वहीं, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक शंकर महादेवन ने भजन की प्रस्तुति दी. उनके भजन श्री राम चंद्र कृपालु भजमन ने पूरी अयोध्या नगरी को भक्तिमय और राममय कर दिया.
बता दें कि इस समारोह में कई स्टार्स पहुंचे हैं. अयोध्या राम मंदिर उत्सव के लिए बाॅलीवुड सेलेब्स निकल पड़े हैं. सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी के साथ स्पाॅट किए गए हैं. इस दौरान रणबीर और रोहित धोती कुर्ता में नजर आए. वहीं, आलिया भट्ट इस दौरान साड़ी लुक में दिखाई दीं.
ये भी देखें: Ram Mandir: Sonu Nigam , Shankar Mahadevan और Anuradha Paudwal के भजनों से शुरु हुआ कार्यक्रम