अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरु हो गया है. इसी बीच सिंगर सोनू निगम ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी. उनके भजनों से ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई है.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है. सोनू निगम के भजनों के बाद गायिका अनुराधा पौडवाल और कविता पौडवाल ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में राम भजन की प्रस्तुति दी.वहीं, इन प्रस्तुतियों के बीच भगवान श्रीराम के प्रति लोगों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है.
वहीं, श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक शंकर महादेवन ने भजन की प्रस्तुति दी. उनके भजन श्री राम चंद्र कृपालु भजमन ने पूरी अयोध्या नगरी को भक्तिमय और राममय कर दिया.
बता दें कि इस समारोह में कई स्टार्स पहुंचे हैं. अयोध्या राम मंदिर उत्सव के लिए बाॅलीवुड सेलेब्स निकल पड़े हैं. सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी के साथ स्पाॅट किए गए हैं. इस दौरान रणबीर और रोहित धोती कुर्ता में नजर आए. वहीं, आलिया भट्ट इस दौरान साड़ी लुक में दिखाई दीं.
ये भी देखें: Kangana Ranaut पहुंची अयोध्या, एक्ट्रेस ने संत रामभद्राचार्य का लिया आशीर्वाद, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू