Ram Setu Trailer Released : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म राम सेतु (Ram Setu) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस मल्टीस्टारर फिल्म का ट्रेलर एक्शन, थ्रिलर और रोमांच से भरपूर है. फिल्म की कहानी रामसेतु को बचाने के मिशन के बारे में है. ट्रेलर में अक्षय आर्कियोलॉजिस्ट आर्यन कुलश्रेष्ठ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. जो राम सेतु की खोज में एक अनोखे सफर पर निकल जाता है.
2 मिनट 9 सेकेंड का फिल्म का ट्रेलर थोड़ी जिज्ञासा जरूर जगाता है. ट्रेलर में अक्षय कई एक्शन सीन्स करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कुछ बुरी ताकतें भारत की विरासत राम सेतु को खत्म करना चाहती हैं. जिसे बचाने का काम अक्षय कुमार को दिया जाता है. आर्कियोलॉजिस्ट बने अक्षय को राम सेतु को बचाने के लिए पौराणिक राम सेतु के वास्तविक अस्तित्व को साबित करना है.
फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा ( Nushrratt Bharuccha) भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी. सत्यदेव कंचरण और एम. नासिर भी फिल्म में अहम रोल निभाते दिखेंगे. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra और Kiara Advani अश्विनी यार्डी के बर्थडे पर नजर आए साथ, वायरल हुईं तस्वीरें वीडियो