Adipurush Movie Ram Siya Ram Song Release: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर 'आदिपुरुष'(Adipurush) के रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. अब हाल ही में मेकर्स ने इसका दूसरा गाना 'राम सिया राम' (Ram Siya Ram) रिलीज कर दिया गया है.
गाने में प्रभास को भगवान राम और कृति सेनन को माता सीता के रूप में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रिलीज होते ही ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस गाने की तारीफ कर रहे हैं. इस गाने में भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रेम गाथा पिरोई गई है. गाने में राम और सीता के प्रेम से लेकर विरह तक को दिखाया गया है.
बता दें कि प्रभास और कृति सेनॉन की ये फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. रामायण की कहानी पर बनी प्रभास की इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने निक जोनास और मालती के साथ बिताया मजेदार दिन, कहा 'संडे पिकनिक के लिए है'