साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को रिलीज के बाद काफी ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म एक बार फिर कई विवादों में फंसती नजर आ रही है. एक ओर जहां नेपाल में इसके तथ्यों को लेकर बैन कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ भारत में फिल्म को बैन करवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है. अब हाल में ही रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म के चित्रण को लेकर आपत्ती जताई है.
प्रेम सागर ने अपने हाल के एक इंटरव्यू में ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में प्राचीन भारतीय महाकाव्य रामायण की गलत व्याख्या पर नाखुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन उन्होंने टीज़र और ट्रेलर देखा है.
फिल्म में डायलॉग 'तेल तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की' के बारे में बात करते हुए, उन्होंने हंसते हुए टपोरी स्टाइल बताया और कहा कि ओम राउत ने 'आदिपुरुष' के जरिए मार्वल बनाने की कोशिश की है. रावण के रूप में सैफ अली खान के डार्क लुक पर भी बात की और कहा कि रावण बहुत विद्वान और ज्ञानी व्यक्ति था और उसे खलनायक के रूप में पेश नहीं किया जा सकता है.
अंत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह रामायण पर वेब सीरीज या फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो प्रेम ने कहा, 'पापाजी ने कहा था कि 85 साल तक ऐसी रामायण कोई नहीं बना पाएगा. उन्होंने लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम की कहानी सुनाई और चले गए.'
ये भी देखिए: Karan Deol ने दादा Dharmendra संग लगाए ठुमके, पापा Sunny Deol ने भी 'Main Nikla' गाने पर मचाया धमाल