फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayan) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पिंकविला की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश फिल्म में कुंभकर्ण के किरदार के लिए बॉबी देओल को कास्ट करना चाहते हैं. वहीं लारा दत्ता को राजा दशरथ की तीसरी पत्नी राजकुमारी कैकेयी की भूमिका में कास्ट करने का मन बना रहे हैं.
नितेश की एक्टर्स से फिल्म को लेकर बात चल रही है. हालांकि अभी तक इन्हें कास्ट करने को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बात पूरी होने के बाद जल्द ही मेकर्स उनके नाम पर मुहर लगा सकते हैं. फिल्म की शूटिंग मार्च तक शुरु करने की तैयारी है, तो जाहिर सी बात है कि जल्द ही फिल्म के सभी स्टारकास्ट को कन्फर्म कर लिया जाएगा. जिसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरु की जा सके.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, 'नितेश तिवारी कुंभकर्ण की भूमिका निभाने के लिए बॉबी देओल को अपने साथ लेना चाहते हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक एक्टर की ओर से जवाब नहीं मिला है. बॉबी की अभी भी 'रामायण' पर नितेश तिवारी से बातचीत करना बाकी है. वह फिल्म कर सकते हैं या नहीं, इस पर अगले 2 महीनों में फैसला करेंगे. 'एनिमल' की सफलता के बाद बॉबी के पास इस समय इंडस्ट्री भर से काफी ऑफर्स आ रहे हैं.'
कथित तौर पर 'रामायण' की टीम सनी देओल के साथ भगवान हनुमान के किरदार के लिए लगातार बात कर रही है, जो कि अंतिम चरण में है. रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ नितेश तिवारी ही नहीं, रणबीर कपूर भी भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए सनी को अपने साथ लेना चाहते हैं.
नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे।. पिंकविला की पूर्व रिपोर्ट के मुताबिक, साईं पल्लवी को 'रामायण' में सीता के रूप में देखा जाएगा. वहीं 'केजीएफ' फेम कन्नड़ एक्टर यश भी रावण की भूमिका में होंगे.
ये भी देखिए: Sidharth Malhotra Birthday: सिद्धार्थ को बर्थडे पर कियारा अडवाणी ने खास अंदाज में किया विश, देखें वीडियो