Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ. इसमें फिल्म जगत के कई सितारे भी शामिल हुए. सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. लेकिन लेकिन, कार्यक्रम के बाद वह एक बात को लेकर काफी निराश दिखे.
बता दें, इस ऐतिहासिक पल को लेकर वह काफी खुश नजर आए. एक्टर कार्यक्रम से कई दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे. उन्होंने भारत24 को बताया कि, 'सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए... मैं कुछ कह नहीं सकता.'
एक अन्य मीडिया इंटरेक्शन में अरुण ने दर्शन न करने का कारण बताया कि भारी भीड़ होने के कारण वह राम लला के दर्शन नहीं कर पाए लेकिन फिर किसी दिन वह शांति से आकर राम लला के दर्शन जरूर करेंगे.' अरुण अपने सोशल मीडिया पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कई तस्वीरें शेयर की हैं.
ये भी देखें - Aarya 3 Trailer: Sushmita Sen की 'Aarya 3' का रोमांचक ट्रेलर आया सामने, जानिए OTT पर कब होगी रिलीज?