एक्टर रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' के सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो रही हैं. इससे नाराज फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने 'रामायण' के सेट पर नो-फोन पॉलिसी जारी कर दी है. ऐसे में सेट पर अब किसी को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी.
इतना ही नहीं शूटिंग शुरू होने पर अतिरिक्त स्टाफ और क्रू को सेट से बाहर रहने का भी निर्देश दिया है. सीन्स की शूटिंग के लिए सिर्फ एक्टर्स और तकनीशियनों को ही सेट पर रहने के लिए कहा गया है और बाकी सभी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है.
बता दें कि 3 अप्रैल को फिल्म के सेट से लारा दत्ता, जो माता कैकेयी का किरदार निभाती हैं और अरुण गोविल, जो दशरथ के किरदार में नजर आएंगे, की तस्वीरें लीक हो गईं थी. 'रामायण' की शूटिंग के पहले दो दिन निर्माताओं के लिए तनावपूर्ण था, जब बालों और मेकअप के साथ वेशभूषा में एक्टर्स की तस्वीरें लीक हो गईं थी.
तस्वीरें कैसे लीक हुईं, इसकी जांच करने के लिए कैमरा क्रू और सेट सहायक निदेशकों को भी बुलाया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि, को बताया कि नितेश तिवारी राम के रूप में रणबीर कपूर के फर्स्ट लुक को सुरक्षित रखना चाहते हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह लीक न हो.
रणबीर कपूर को अभी अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करनी बाकी है. 'रामायण' की टीम रणबीर के किसी भी वास्तविक फुटेज को लीक होने से बचाने के लिए सेट पर एक बॉडी डबल रखने के विचार पर भी काम कर रही है.
ये भी देखिए: इटली में शुरु हुई 'Kalki 2898AD' फिल्म की शूटिंग, सेट से Disha Patani ने शेयर की फोटोज