Ramayana: क्या कैकेयी के किरदार में नजर आएंगी Lara Dutta? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Updated : May 01, 2024 14:22
|
Editorji News Desk

नितेश तिवारी की 'रामायण' इस समय बॉलीवुड में सबसे चर्चित प्रोजेक्ट में से एक है. जबसे इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है, फिल्म के किरदार से लेकर शूटिंग तक की खबरें आ रही है. खबर ये भी आ रही है कि 'रामायण' में एक्ट्रेस लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभाती नजर आएगी.  जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. 

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए लारा दत्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह भी नितेश तिवारी की 'रामायण' में कैकेयी का किरदार निभाने की खबरें खूब सुन रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह अफवाहों पर कुछ खास ध्यान नहीं दे रही हैं. मुझे भी उनके बारे में पढ़ना और सुनना पसंद है, इसलिए कृपया जारी रखें. हालांकि, कौन रामायण का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा? 

किरदारों का नाम बताते हुए वह हंसीं और बोलीं, अगर यह उन्हें ऑफर किया जाता है तो, सूर्पनखा, मंदोदरी, मैं इन सभी का किरदार निभाएंगी.' हालांकि ये उन्होंने मजा में कहा, लेकिन फिल्म के कई किरदार को लेकर अभी भी संस्पेंस बरकरार है.

'रामायण' में रणबीर कपूर ने भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि साई पल्लवी ने सीता मां का किरदार में नजर आने वाली हैं.  यश दस सिर वाले रावण की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. पिंकविला की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सनी देओल को भगवान हनुमान के रूप में कास्ट किया गया है, जबकि लारा दत्ता कैकेयी को पर्दे पर जीवंत करेंगी. विभीषण की भूमिका के लिए विजय सेतुपति के साथ चर्चा चल रही है, जिससे स्टार-स्टडेड कास्ट लाइनअप में और अधिक उत्साह बढ़ गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर ने नितेश तिवारी के आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है और भगवान राम के गेटअप में एक्टर की लीक हुई तस्वीरें इसका सबूत हैं. शूटिंग का बड़ा हिस्सा मुंबई में होने वाला है, जो लगभग 60 दिनों तक चलेगा, उसके बाद लंदन शेड्यूल होगा. सूत्र ने यह भी बताया कि रामायण कथा में लंका का चित्रण करने वाले हिस्सों को लगभग 60 दिनों तक लंदन में शूट किया जाएगा, जिसमें अभिनेता यश इस चरण में रणबीर के साथ शामिल होंगे.

ये भी देखिए: AI Disaster: Katrina Kaif के डीपफेक वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फ्लूएंट फ्रेंच बोलती आई नजर

Ramayana

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब