Ramesh Taurani’s daughter’s wedding reception: जाने-माने फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की बेटी रवीना तौरानी ने हाल ही में अपूर्वा कुमार से शादी की. न्यली मेरिड के लिए 7 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया था. यह एक स्टार-स्टडेड इवेंट था जिसमें आयुष्मान खुराना, सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी, रितेश देशमुख, रवीना टंडन, सोनाक्षी सिन्हा, शारवरी वाघ, हुमा कुरैशी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की.
रिसेप्शन में आयुष्मान एक सफेद ब्लेज़र में नजर आए जिसमें वो काफी स्टाइलिश दिख रहे थे. इसके साथ उन्होंने एक मैचिंग शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया था. रिसेप्शन में सोनाक्षी सिन्हा अपने कथित बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल और करीबी दोस्त हुमा कुरैशी के साथ पहुंचीं. उन्होंने आयुष्मान के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
वेटरन एक्टर सुनील शेट्टी ऑल-ब्लैक आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे. उनके बेटे अहान शेट्टी ने ब्लैक जैकेट और व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग ट्राउज़र पहन रखा था. पद्मश्री विजेता रवीना टंडन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फेमस रोहित सराफ काले रंग के सूट में स्मार्ट लग रहे थे,उन्होंने मैचिंग बो टाई, व्हाइट शर्ट और काले जूतों के साथ पेयर किया था.
ये भी देखें : Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding: आलिया भट्ट, वरुण धवन समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने दी न्यूली मेरिड कपल