Ranbir-Alia Baby Girl: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पैरेंट्स बनने के बाद से कपूर खानदान और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर सिलेब्स और फैंस रणबीर-आलिया को बच्चे के जन्म की बधाई दे रहे हैं. दादी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. नीतू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो बता रही हैं कि बहू और पोती की तबीयत कैसी है.
रणबीर-आलिया की बेटी के जन्म के बाद नीतू कपूर को अस्पताल के बाहर पैपराजी ने कैमरे में कैद किया. इसी दौरान एक पैपराजी ने नीतू से उनकी तबीयत पूछी और फिर शुरू हो गई सवालों की बौछार. एक ने अभिनेत्री से पूछा- रणबीर-आलिया को बेटी हुई है, आपको कैसा लग रहा है? जवाब में उन्होंने कहा- अच्छा लग रहा है. मैं बहुत खुश हूं. बहुत ज्यादा.
इसके बाद एक पैपराजी ने पूछा कि आलिया की बेटी कैसी है, जवाब में नीतू कहतू हैं- एक दम फर्स्ट क्लास. वह दोनों पूरी तरह से ठीक हैं. तभी एक ने पूछा- किस पर गई है बेटी? इस पर अभिनेत्री ने कहा- 'अभी सुबह ही तो हुई है. आज ही, अभी तो बहुत छोटी है, पता नहीं अभी. लेकिन, बहुत क्यूट है.' इस दौरान नीतू बहुत खुश भी दिखाई दीं.
वहीं नाना महेश भट्ट ने आलिया-रणबीर की बेटी के जन्म कहा कि 'छोटी के आने के घर बड़ा होगा.' आलिया को कल (6 नवंबर) सुबह HN रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.जहां उन्होंने बेटी को जन्म दिया. आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म देने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी. उन्होंने फोटो शेयर किया, जिस पर लिखा, 'हमारी जिंदगी की सबसे बेस्ट न्यूज.'
ये भी देखें : Alia के मां बनने के बाद रिद्धिमा ने दिया रिएक्शन, कहा- 'हम सब बहुत एक्साइटेड है'