Karan Johar on Alia Bhatt Baby: रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) की बेटी के जन्म पर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) की खुशी सातवें आसमान पर है. करण, आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं. ऐसे में रणबीर-आलिया के पेरेंट्स बनने पर करण ने पोस्ट शेयर कर खुद को 'प्राउड नाना' बताया.
आलिया के मां बनते ही सोशल मीडिया पर करण ने कपल की शादी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरा दिल प्यार से भरा है…. दुनिया में आपका स्वागत है बच्ची..आपके लिए बहुत प्यार है…आई लव यू @aliaabhatt और आरके !! मैं नाना बनने पर गर्व महसूस कर रहा हूं.'
पोस्ट शेयर करने के फौरन बाद, फैंस और फॉलोअर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि आलिया की बेटी को उनकी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फ्रेंचाइजी में लीड एक्ट्रेस का रोल दिया जाएगा.
एक फैन ने कमेंट किया, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 12 की हीरोइन मिल गई.', वहीं दूसरे ने कहा, 'बधाई हो करण, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 27 के लिए आपके पास नई हीरोइन है.'
देश ही नहीं विदेश से भी आलिया को शुभकामनाएं मिल रही है. हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट ने आलिया भट्ट के इसी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कपल को बधाई भी दी. उन्होंने रेड़ हार्ट वाले इमोजी के साथ कमेंट में लिखा 'बधाई'.
आलिया के पोस्ट पर गैडोट का यह कमेंट वायरल हो रहा है. आने वाले दिनों में गैल गैडोट के साथ दिखने वाली हैं. आने वाली इस फिल्म का नाम 'हार्ट ऑफ स्टोन' हैं.
ये भी देखें : Ranbir-Alia Baby Girl: दादी Neetu Kapoor ने बताया कैसी है बेबी कपूर, नाना महेश भट्ट ने कही ये बात