Ranbir Kapoor, Alia Bhatt Brahmastra look: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें सुर्खियां बटोर रही है. इस दौरान दोनों की मच अवेटिड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी देखें:Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: मुंबई के इस शानदार होटल में होगा ग्रैंड रिसेप्शन, डेट भी आई सामने
ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर में शिवा के किरदार में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर करने के साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने लिखा 'प्यार रोशनी है'.ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर शेयर पर अयान मुखर्जी ने रणबीर-आलिया की शादी पर एक हिंट दिया. अयान मुखर्जी ने लिखा, 'ये है हमारा लव पोस्टर! हमें ये वक्त सही लगा. आजकल फिजाओं में मोहब्बत का रंग कुछ ज्यादा ही है.
'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में आलिया और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म में कैमियो रोल में करते दिखेंगे. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.