रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 14 अप्रैल को शादी (Ranbir-Alia Marriage) के बंधन में बंध जाएंगे. खबर है कि रणबीर कपूर ने अपनी शादी के बाद अपने फैंस के लिए सरप्राइज प्लान कर रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर शादी के बाद सोशल मीडिया पर डेब्यू कर सकते हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर जल्द ही सोशल मीडिया पर आने वाले हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रणबीर को सोशल मीडिया पर आने के लिए आलिया भट्ट ने मनाया है.
ये भी देखें: Alia Ranbir Wedding: वेडिंग वेन्यू पर कुछ इस अंदाज में पहुंची दुल्हे की मां Neetu Kapoor, देखिए वीडियो
कहा ये भी जा रही है कि रणबीर और आलिया भट्ट की मेंहदी सेरेमनी में एक्ट्रेस ने करण जौहर के साथ इस बारे में बात की और कहा कि वो भी रणबीर कपूर का स्पेशल वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर करें. रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन सेलेब्स में शुमार है जो अपनी जिंदगी को निजी ही रखना पसंद करते हैं. इसलिए रणबीर कपूर आज तक सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं.