Ranbir-Alia Wedding Date: बॉलीवुड के स्वीट कपल रणबीर और आलिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. रणबीर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और सिस्टर रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने आखिरकार इस क्यूट कपल की शादी की डेट का ऑफिशियल अनाउंमेंट कर दिया है. आज ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे का हो जाएगा.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने मीडिया से बात करते हुए कहा 'आलिया बेस्ट हैं'. वहीं रिद्धिमा ने कहा- 'आलिया बहुत स्वीट हैं, बहुत क्यूट हैं... एक दम डॉल जैसी.'
इस खास मौके के लिए रिद्धिमा ने जहां सिल्वर साड़ी चुनी थी तो वहीं नीतू भी व्हाइट- ऑरेंज के फ्लोरल पैटर्न में काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
ये भी पढ़ें| 13 अप्रैल को हुई थी Neetu Kapoor और Rishi Kapoor की सगाई, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बहुत जल्द एक दूजे के हो जाएंगे. कपल की शादी की तैयारियां जोरों से जारी हैं और प्री-वेडिंग फंक्शन्स (Pre-wedding Functions) चल रहे हैं.
फंक्शन्स में सिलेब्स का आना-जाना भी लगा हुआ है. जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें editorji आप तक लगातार पहुंचा रहा है. आलिया की बहन शाहीन और मां सोनी राजदान को कार्यक्रम से वापसी जाते हुए कार में स्पॉट किया गया.
जानकारी के मुताबिक रणबीर- आलिया मुंबई के आरके स्टूडियों में सात फेरे लेंगे. इससे पहले हम आपको इन दोनों तारामंडल जैसे चमचमाते घरों की झलक भी दिखा देते हैं. देखिए रणबीर और आलिया के घर.
'रालिया' की शादी के लिए एक्साइटिड फैंस को हम एक और खुशखबरी दे देते हैं. खबर आ रही है कि कृष्णा राज बंग्लो से वास्तु हाउस (यानी रणबीर के घर) के बीच तक का रास्ता खूब सजा दिया गया है. और इसी रास्ते पर बारात निकाली जाएगी. यानी ऐसी उम्मीद है कि कई फैन्स भी रणबीर को दूल्हा बना हुए लाइव देख पाएंगे.