Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी के बाद अब सबकी नज़र इस क्यूट कपल की शादी पर है. आज यानि 14 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह हल्दी का फंक्शन शुरू होगा. जिसके बाद चूड़ा सेरेमनी होगी. इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. शाम को रणबीर की बारात मुंबई के चेंबूर स्थित कृष्णा राज बंगले (दिवंगत राज कपूर की पत्नी के नाम पर) से चलकर और टोनी पाली हिल इलाके में स्थित रणबीर के बन रहे घर 'वास्तु' तक जाएगी. दोनों बंगलों की दूरी करीब 2 किलोमीटर से भी कम है.
ये भी देखें: Ranbir -Alia को अयान मुखर्जी ने दी नई शुरुआत की शुभकामनाएं, 'केसरिया' इश्क में डूबा वीडियो किया शेयर
रणबीर 2016 में चेंबूर में कपूर परिवार के पैतृक घर से वास्तु में चले गए थे. रास्ते को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है. वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात होग.
रणबीर-आलिया की शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही मौजूद रहेंगे. वहीं शादी के बाद 17 अप्रैल को फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है.