आलिया-रणबीर भले ही अपनी शादी कन्फर्म ना करें, लेकिन उनके करीबियों ने इस बात पर मुहर लगा दी है. खबर है कि आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट शादी में आलिया के बॉडीगार्ड रहेंगे. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए राहुल ने कहा, 'हां ये शादी हो रही है और मुझे भी न्यौता दिया गया है. मैं भी शादी में होऊंगा हालांकि मैं सिंगिग या डांस नहीं कर रहा हूं. मैं प्रोफेशनल जिम इंस्ट्रक्टर हूं तो मैं वहां आलिया का बाउंसर रहुंगा .मैं शादी में उनका रक्षक बनूंगा.'
ये भी देखें:Ranbir-Alia Wedding: इस दिन होगी आलिया-रणबीर की शादी, अंकल रॉबिन भट्ट ने किया कंफर्म
'इतनी कम उम्र में आलिया ने जो हासिल किया है, उसे देखकर मैं सच में बहुत खुश हूं. उसे सच्चा प्यार मिला है जो कि आजकल मौजूद ही नहीं है.सही उम्र में, वह सही चुनाव कर रही है.' राहुल के अलावा आलिया भट्ट के चाचा ने भी इन दोनों की शादी की खबर को कंफर्म कर दिया है.