एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अपनी क्यूटनेस से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं. राहा की फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है. अब राहा छोटी-सी उम्र में ही करोड़ों की मालकिन बनने वाली हैं. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, आलिया और रणबीर अपनी बेटी को करोड़ों का बंगला गिफ्ट को करने वाले हैं.
रणबीर और आलिया मुबई में बांद्रा में अपने सपनों का नया घर तैयार कर रहे हैं. दोनों ने नए घर का नाम कृष्ण राज बंगला दिया है. सूत्र ने आगे ये भी बताया कि कहा जाता है कि रणबीर कपूर, जो अपनी बेटी राहा कपूर से बेहद प्यार करते हैं, बंगले का नाम उनके नाम पर रखेंगे.
एक सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को ये भी बताया कि बन रहे नए घर की कीमत करीब 250 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी. शाहरुख खान के मन्नत और अमिताभ बच्चन के जलसा की तुलना में यह मुंबई का सबसे महंगा बंगला बन जाएगा.
इस बंगले के अलावा आलिया और रणबीर दोनों के पास बांद्रा इलाके में 4 फ्लैट हैं और उनकी कीमत 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
लाइव मिंट के अनुसार,भारत में रिश्तेदारों से मिले उपहार कर-मुक्त होते हैं, इन संपत्तियों से भविष्य की आय या लाभ टैक्स के अधीन होते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, राहा की दादी नीतू कपूर बंगले की सह-मालिक होंगी क्योंकि उनके दिवंगत पति, एक्टर ऋषि कपूर ने उन्हें अपनी संपत्तियों के आधे-मालिक के रूप में नामित किया था. खुद को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने वाली नीतू ने हाल ही में बांद्रा में ₹15 करोड़ का आलीशान घर खरीदा है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बंगला पूरा हो जाने के बाद, नीतू सहित पूरा कपूर परिवार एक छत के नीचे एक साथ रहेगा. आलिया और रणबीर फिलहाल वास्तु में राहा के साथ रहते हैं.
ये भी देखें: Salman Khan: 'Patna Shuklla' की Screening में पहुंचे सलमान खान, सतीश कौशिक को याद कर हुए भावुक