एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनके परिवार के सदस्यों पर क्रिसमस लंच के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. साथ ही इसकी शिकायत मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल इंटरनेट पर क्रिसमस लंच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर को जय माता दी बोलते हुए केक पर शराब डालते और आग लगाते हुए दिखाया गया है.इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर को लेकर आक्रोश काफी बढ़ गया है.
शिकायत कर्ता संजय तिवारी ने कहा कि हिंदू धर्म में देवताओं का आह्वान से पहले अग्नि देवता का आह्वान किया जाता है, लेकिन रणबीर और उनके परिवार के सदस्यों ने दूसरे धर्म का त्योहार मनाते समय जानबूझकर नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया और जय माता दी का नारा लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि जय माता दी के नारे के बाद केक में आग लगाने की हरकत से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. हालांकि, मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
कपूर परिवार हर साल वार्षिक क्रिसमस लंच के लिए एक साथ आता है लेकिन यह साल खास था क्योंकि इस मौके पर रणबीर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर का चेहरा रिवील किया. वे दोपहर के भोजन के लिए शशि कपूर के घर पहुंचे. क्रिसमस लंच में करिश्मा कपूर और उनके बच्चे समायरा और कियान, उनके माता-पिता बबीता और रणधीर कपूर, शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर के साथ-साथ रणबीर की चाची रीमा जैन का परिवार भी शामिल हुआ.अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा भी मौजूद थे.
ये भी देखिए: Merry Christmas में Vijay Setupati से पहले Saif Ali Khan को कास्ट करना चाहते थे Sriram Raghavan