नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayana) लंबे समय सुर्खियों में है, लेकिन अब खबर आ रही है कि इस फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया है. दरअसल, मेकर्स को रावण के किरदार के लिए कोई एक्टर नहीं मिला. लेकिन अब सुत्र बता रहे हैं कि 'रामायण' बनाने को लेकर नितेश तिवारी काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि दीवाली तक इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल कर रहे हैं. वहीं सीता के किरदार में आलिया भट्ट दिखाई देंगी. रावण के कैरेक्टर के लिए साउथ एक्टर यश से बात चल रही है.