बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं. हाल ही में बुधवार देर रात कपल को एक साथ एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो से बाहर निकलते देखा गया.
फोटो में आलिया मुस्कुराती नजर आ रही हैं. रणबीर लाल कुर्ते में दिख रहे हैं, तो वहीं आलिया येलो कलर के कुर्ते में बेहद क्यूट नजर आ रही रही है. कार में बैठी एक्ट्रेस ने भी काफी क्यूट अंदाज में पोज दिए. दोनों की फोटो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम किरदार में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो कर रहे हैं.
ये भी देखें: 'Liger' के फ्लॉप होने पर डिस्ट्रीब्यूटर को हुआ बड़ा नुकसान, इनवेस्टमेंट का करीब 65 पर्सेंट खोया