लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding) जिसका सभी को इंतजार था, आखिरकार हो रही है. सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, रणबीर और आलिया 15 अप्रैल को 'RK हाउस' में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
शादी की रस्में 13 अप्रैल से उनके बांद्रा स्थित घर पर शुरू होंगी. इस बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग को केवल एक हफ्ता बचा है, तो यह मान सकते है कि तैयारी जोरों पर चल रही होंगी.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बॉलीवुड के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) से अपने आउटफिट्स ले लिए हैं. टीम के कुछ सदस्यों को नीतू के साथ भी देखा गया, जो आउटफिट पैकेज लेकर रणबीर के घर पहुंचे थे .
आपको बता दें कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.