Ranbir Kapoor and Alia Bhatt are dealing legally with paps who clicked unauthorised photos: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने लिविंग रूम में उनकी तस्वीरें लेकर उनकी निजता का उल्लंघन करने के लिए पैपराज़ी की खिंचाई की थी. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस घटना पर एक नोट शेयर किया था और कई हस्तियां उनके समर्थन में सामने आईं. अब, उनके पति-एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस पर बात की.
मिस मालिनी के साथ बात करते हुए, रणबीर ने कहा कि निजता पर हमला पूरी तरह से अनुचित था. उन्होंने बताया कि वे इससे निपटने के सही कानूनी तरीकों से गुजर रहे हैं.
रणबीर ने कहा, 'यह निजता पर हमला था. आप मेरे घर के अंदर शूटिंग नहीं कर सकते और मेरे घर के अंदर कुछ भी हो सकता है, वह मेरा घर है.'
उन्होंने आगे कहा कि वह पैपराजी का सम्मान करते हैं और इसका सेलिब्रिटीज के साथ एक रिश्ता है- 'वो हमारे साथ काम करते हैं, हम उनके साथ काम करते हैं.' हालांकि, इस तरह की चीजें कुछ ऐसी हैं जो आपको किसी के ऐसा करने पर शर्म महसूस होती है.
ये भी देखें : 'Bhabiji Ghar Par Hain' फेम एक्ट्रेस Shubhangi Atre ने शादी के 19 साल बाद तोड़ी शादी