भारत की सबसे बेहतरीन फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग शुरू हो चुका है. जहां मुंबई एफसी बनाम केरला ब्लास्टर्स के बीच मैच खेला गया. वहीं देर रात रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फुटबॉल टीम मुंबई एफसी को चीयर करने स्टेडियम पहुंचे.
दोनों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रणबीर और आलिया एक दूसरे के हाथों में हाथ डालें चल रहे हैं. दोनों को साथ देखकर यूजर्स के कई रिएक्शन सामने आए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दोनों शादी करेंगे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आलिया इस मुकाम पर हैं जिसे चाहें उस पा लेती हैं.'
ये भी देखें : Anushka Ranjan और Aditya Seal ने प्रेगनेंसी की अफवाहों को किया खारिज, एक्टर ने बताई यह वजह
बता दें, रणबीर फुटबॉल के फैन हैं. आईएसएल की शुरुआत में रणबीर कपूर ने मुंबई की फुटबॉल टीम को खरीदा था. ऐसे में रणबीर अपनी टीम को चीयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शायद रणबीर की पोस्ट पर लोगों ने ध्यान दिया हो तो रणबीर के रूम में भी बार्सिलोना की जर्सी को देखा जा चुका है.