रणबीर कपूर (Ranbir kapoor ) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) नए साल का जश्न मनाने के बाद वापस लौट आए हैं. हाल ही में पैपाराजी ने मुंबई हवाई अड्डे पर दोनों को स्पोट किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों न्यू ईयर मनाने केन्या पहुंचे थे.
दोनों के वेकेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर उनकी एक फैन ने शेयर की है जो एक राइटर हैं और इन दिनों केन्या में वन्यजीव सफारी का लुत्फ उठा रहीं हैं. इस दौरान इन्होंने रणबीर- आलिया के साथ तस्वीर तो क्लिक करवाई ही साथ ही उन्हें तोहफे में एक किताब भी दी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-सफारी के दौरान मिलने का मौका. भारत के सुपर गुड #बॉलीवुड सितारों @aliaabhatt और #ranbirkapoor के साथ चैट करने में बहुत अच्छा समय था.'
ये भी देखें : टल जाएगी प्रभास की फिल्म 'Radhe Shyam' की रिलीज डेट? जानिए मेकर्स का जवाब
आलिया ने अपने नए साल के जश्न की एक झलक अपने फैंस के साथ भी शेयर की थी, आलिया ने अपनी और रणबीर की खूबसूरत तस्वीर के साथ शेर और जंगली जानवरों की तस्वीरें भी शेयर की थी.