रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है. रविवार रात को रणबीर कपूर और ब्रह्मास्त्र के प्रोड्यूसर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने फैंस को सरप्राइज दिया. दोनों मुंबई के जुहू एरिया के पीवीआर सिनेमा में अचानक पहुंच गए. रणबीर कपूर की इस सरप्राइज विजिट को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आए.
फैंस ने अयान और रणबीर के साथ खूब सेल्फी लीं. इस दौरान रणबीर बच्चों से भी बात करते नजर आए. पीवीआर में फिल्म देखने आए दर्शकों से अयान मुखर्जी और रणबीर दोनों ने काफी देर तक बात की और खूब पोज दिए.
इस दौरान रणबीर ने अयान मुखर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि हम बेहद खुश हैं और अयान का शुक्रिया अदा करते हैं. वहीं रणबीर सिंह ने ऑडियंस के प्यार का धन्यवाद दिया.
आलिया भट्ट ने उन्हीं तस्वीरों का एक कोलाज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया, और लिखा, प्यार से बड़ा और कोई अस्त्र नहीं है दुनिया में. तस्वीरों में फैंस अपने पसंदीदा कलाकार के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें : Bigg Boss 16 Promo: इस बार खुद भी गेम खेलेंगे बिग बॉस, देखिए शो का नया प्रोमो