इम्तियाज अली खान की फिल्म रॉकस्टार फिर से रिलीज की गई है. जिसको लेकर चर्चा है कि इस फिल्म के लाखों टिकट बिक चुके हैं. वहीं अब हाल ही में इम्तियाज अली ने एक पोडकास्ट में रणबीर कपूर के बारे में बात की है.
इम्तियाज ने रणबीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बताया रणबीर अपने फैंस से मिलकर काफी खुश होते हैं. रणबीर से जब कोई फैन आकर मिलते है. तो रणबीर को मिलने में ज्यादा इंटरेस्ट होता है कि आप कहां से आए आपने बस पकड़ी थी, क्या खाया आपने सुबह... इस तरह से वह बोरिंग सवाल पूछने लगता है. तो रणबीर को काफी इंटरेस्ट है फैंस में.
वहीं इस पॉडकास्ट में इम्तियाज ने अपनी जर्नी फिल्मों के किस्से समेत कई मुद्दों पर बात की. इम्तियाज ने बताया कि वह हॉरर फिल्म को बनाने की भी इच्छा रखते है. अगर कोई अच्छा टॉपिक हॉरर स्टोर के लिए मिल गया तो जरुर हॉरर फिल्म बनाएंगे.
ये भी देखें: Film Review: 'Mr. & Mrs. Mahi' हुई रिलीज, जानिए लोगों को कैसी लगी ये फिल्म