स्टार कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने पूरे कपूर खानदान के साथ क्रिसमस (Christmas) मनाया. अब, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह परिवार और नव्या नवेली नंदा के साथ क्रिसमस केक की कैंडिल जलाते नजर आए हैं, और कैंडल जलाते वक्त वह कहते हैं 'जय माता दी'.
रणबीर स्पिरिट छिड़का हुआ क्रिसमस केक जलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणबीर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नाश्ते की टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्हें लाइटर के साथ देखा गया, जबकि लाइन के दूसरे छोर पर नव्या नवेली नंदा को अपने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग करते हुए देखा गया.
जब ज़हान कपूर ने केक पर शराब डाली, तो रणबीर आगे आए, लाइटर से उसे जलाया और तुरंत कहा, ‘जय माता दी’. इसके बाद कुणाल कपूर ने वीडियो के अंत में केक काटा.
बता दें आलिया भट्ट ने भट्ट परिवार के साथ 24 दिसंबर की रात को सिलेब्रेट किया, पार्टी से निकलने का वीडियो भी सामने आय़ा था.
ये भी देखें: Bidaai फेम एक्ट्रेस Sara Khan की जिंदगी में लौटा उनका प्यार, कपल का हुआ पैचअप