एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने पिछले साल रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कहा था कि उन्हें किसी पाकिस्तानी फिल्म मेकर के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है. अब हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने वाले अपने बयान से यू टर्न ले लिया है.
चंडीगढ़ में प्रमोशन के दौरान उनसे पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताने वाले उनके बयान के बारे में पूछा गया. इस पर एक्टर ने कहा कि 'मुझे लगता है कि इसे थोड़ा गलत समझा गया था. मैं एक फिल्म फेस्टिवल में गया था और बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स मुझसे यह सवाल पूछ रहे थे कि अगर आपको एक अच्छा सब्जेक्ट मिलता है तो आप इसे करेंगे? इसलिए, मैं नहीं चाहता था कि यह किसी भी तरह से विवादास्पद हो तो मैंने हां बोल दिया था.
आगे एक्टर ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि सिनेमा सीमाएं देखता है. बेशक आपको कला का सम्मान करना होगा. लेकिन बता दूं कि कला आपके देश से बड़ी नहीं है, इसलिए जो भी आपके देश के विरुद्ध में खड़ा है, उसे आपको भूलना होगा, क्योंकि आपकी पहली पसंद और पहली प्राथमिकता हमेशा आपका देश रहेगा.'
रणबीर कपूर को आखिरी बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा गया था. अब जल्द ही एक्टर लव रंजन की निर्देशित फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से वापसी कर रहें हैं. यह फिल्म 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: HCA Film Awards 2023: RRR ने अब HCA इंटरनेशनल अवार्ड में मारी बाजी, 4 अवार्ड जीत कर रच दिया इतिहास