एक्टर रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर छाए हुए है. दरअसल गुरुवार को 'रॉकेट गैंग' (Rocket Gang) का नया गाना रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में रणबीर बच्चों के साथ डांस करते नजर आए. इस गाने को अमित त्रिवेदी ने गाया और म्यूजिक दिया है.
फिल्म 'रॉकेट गैंग' का नया गाना 'हर बच्चा है रॉकेट' (Har Bachcha Hai Rocket) रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर का भी कैमियो रोल है. मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है. ये बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है.
एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) और एक्टर आदित्य सील (Aditya Seal) की अभिनीत इस फिल्म के गाने में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर बच्चों के साथ शानदार डांस करते नजर आ रहे है. वीडियो में अभिनेता काफी कूल दिखाई दे रहे है. ये गाना जी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है. क्षितिज और पटवर्धन ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है.फिल्म 'रॉकेट गैंग' 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Kareena Kapoor बेटे Jehangir के साथ लंदन में वक्त बिताती नजर आईं, तस्वीरें वायरल