इस गुरुवार को लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स फंक्शन का आयोजन हुआ. इस खास आयोजन में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान रणबीर ने स्पीच दी और उस स्पीच में जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का जिक्र किया.
रणबीर ने कहा कि वह मुकेश अंबानी के बताए हुए तीन नियमों का पालन करते हैं. रणबीर ने कहा, 'मैं बहुत छोटी और सिंपल बात रखूंगा...मेरे जीवन के तीन सिंपल गोल्स हैं. सबसे पहले अच्छा काम करो, बहुत विनम्रता से काम करो. मैंने मुकेश भाई से बहुत प्रेरणा ली है. वह हमेशा अपना सिर नीचे करके लगातार अपना काम करते रहते हैं, और तीसरी, सफलता को अपने सिर न चढ़ने दें, और असफलता को दिल पर न लें.'
रणबीर कपूर ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, 'एक बात और अच्छे इंसान बनो, एक अच्छे बेटे, एक अच्छे पिता, एक अच्छा पति, एक अच्छा भाई, एक अच्छा दोस्त और सबसे जरुरी बात, एक अच्छे नागरिक बनो. मुझे बहुत गर्व है कि मैं मुंबईकर हूं और इस तरह के सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं, बहुत-बहुत धन्यवाद.' बता दें,रणबीर को आखिरी बार उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था.
ये भी देखें - Kota Factory फेम एक्ट्रेस Ahsaas ने Taaruk Raina के साथ शेयर की फोटो, फैंस ने डेट करने के लगाए कयास