Is Ranbir Kapoor taking archery lessons for Ramayana?: एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपकमिंग प्रोजेक्ट 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं. खबरों के मुताबिक इस मूवी में रणबीर भगवान राम का रोल प्ले करेंगे. इसके लिए एक्टर जबरदस्त ट्रेनिंग ले रहे हैं. रणबीर भगवान राम के किरदार को सिल्वर स्क्रीन पर निभाते हुए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और इसके लिए वह तीरंदाजी की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.
एक्टर के फैन पेज से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो तीरंदाजी सिखाने वाले कोच के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. वायरल तस्वीरों में रणबीर कपूर ग्रे कलर के ट्राउजर और ग्रे कलर की ही टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं. वहीं, एक तस्वीर में रणबीर कपूर बैठे हुए हैं और उनके सामने मेज पर तीर रखे हुए हैं.
इसके पहले एक्टर की एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए खुद को और फिट रखते हुए ट्रेनिंग करते नजर आ रहे थे. इस तस्वीर में रणबीर कपूर सिर के बल खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिटनेस ट्रेनर ने लिखा है, 'रणबीर कपूर का पहला हेड स्टैंड.'
हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी जल्द ही फिल्म का ऐलान करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रामायण का ऐलान 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के शुभ अवसर पर होगा.
फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि इसमें माता सीता का किरदार साई पल्लवी और रावण का किरदार KGF फेम एक्टर यश निभाएंगे.
ये भी देखें : Bade Miyan Chhote Miyan Trailer: देश को बचाने निकले अक्षय कुमार-टाइगर, दोनों की जुगलबंदी लगी जबरदस्त