एक्टर रणबीर कपूर नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इसके लिए एक ग्रामीण इलाकों में ट्रेनिंग ले रहे हैं. ट्रेनिंग के दौरान एक्टर काफी एनर्जी में नजर आ रहे हैं. रणबीर तैराकी कर रहे हैं, दौड़ लगा रहे हैं. इसके अलावा एक्टर कार्टव्हील चलाते, वजन उठाते, जॉगिंग और कोर एक्सरसाइज कर रहे हैं, जिसका वीडियो उनके ट्रेनर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ट्रेनर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'डीकंप्रेसन वीक के लिए ग्रामीण इलाकों में गया था. रणबीर के साथ काम प्रगति पर है.'
नितेश तिवारी की सिनेमाटिक इंडियन एपिक फिल्म 'रामायण' को लेकर काफी बज है. रणबीर भगवान राम का रोल प्ले करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. वह फिजिकल स्ट्रक्चर मेंटेन करने के लिए अलग तरह की ट्रेनिंग ले रहे हैं. रणबीर इस कैरेक्टर में इस कदर फिट होना चाहते हैं कि वह परफेक्ट लगें. खबर ये भी आ रही है कि रणबीर ने इस रोल के लिए स्मोकिंग तक छोड़ दी.
हाल ही में 'रामायण' के सेट से तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं. अरुण गोविल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. उन्होंने हाल में ही रणबीर की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, 'केवल समय ही बता सकता है कि ऐसा होगा या नहीं, इसके बारे में पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन जहां तक रणबीर की बात है तो वह एक अच्छे एक्टर हैं. वह एक अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं. जितना भी मैं उसके बारे में जानता हूं, रणबीर बहुत मेहनत करता है और वह बहुत संस्कारी बच्चा है. उनमें अच्छे नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्य हैं. मुझे पूरा यकीन है कि वह अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा.'
बात रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट करें तो रणबीर कपूर आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे. फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में थे.
ये भी देखिए: क्या Sanjay Dutt लड़ने जा रहे हैं 2024 का लोकसभा चुनाव? खबरों पर एक्टर ने तोड़ी अपनी चुप्पी